Jaunpur : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुजानगंज की दो शाखाओं ने मनाया वार्षिकोत्सव

तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुजानगंज की दो शाखाओं का वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया। रामनगर की शाखा पर सुबह कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां मुख्य वक्ता के रुप में उपस्थित नन्दराज जी ने संघ द्वारा लिए गए पंचप्रण के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का प्रारंभ शारीरिक तथा प्रदर्शन से प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति कार्यक्रम अध्यक्ष रमाराम पांडेय ने आभार जताया। इस दौरान खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख तरुण चौबे, राजेश पाण्डेय, बाबुल नाथ पांडेय सहित अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
इसी प्रकार का एक और कार्यक्रम नरहरपुर की प्रभात शाखा पर शाखा का वार्षिकोत्सव मनाया गया जहां उपस्थित मुख्य वक्ता वीरेंद्र बहादुर ने बताया कि संघ का कार्य ईश्वरीय कार्य है। ऐसे में ईश्वरीय कार्य को प्रत्येक घर घर तक पहुंचाना हम सभी स्वयंसेवकों की जिम्मेदारी है। इस दौरान आये अतिथियों के प्रति कार्यक्रम अध्यक्ष योगेश पांडेय ने आभार प्रकट किया
इस अवसर पर खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख तरुण चौबे, डा. विजय चौबे, सुशील तिवारी, हरेंद्र गौंड,  मण्डल प्रमुख आदर्श सिंह, अतुल तिवारी, रंजीत सरोज सहित तमाम स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم