जौनपुर। शिया जामा मस्जिद प्रबन्ध कमेटी के सचिव/प्रबन्धक एएम डेजी एवं समाजसेवी सैयद परवेज हसन के नेतृत्व में 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से जनहित में निम्न मांग की गयी। कहा गया कि मंदिरों, मस्जिदों सहित तमाम धार्मिक स्थलों के मार्गों पर साफ-सफाई एवं स्ट्रीट लाइट की मरम्मत समय से की जाय। पर्वों को देखते हुए प्रत्येक दिन सायः को 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक उचित वोल्टेज से निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। कुकिंग गैस उपलब्धता एवं दूध, खोवा, पनीर, दही, देशी घी की शुद्धता को विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाय। सरकारी राशन की आपूर्ति एवं वितरण समय पर त्यौहार को देखते हुए सुनिश्चित की जाय। धार्मिक स्थलों पर पुलिस के जवान विशेष तौर से सतर्कता बरतें। खराब हैंडपम्प, सोलर एवं स्ट्रीट लाइट, विद्युत के जर्जर तारों व खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत समय से की जाय, ताकि त्यौहारों में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। इस अवसर पर संदीप यादव, नूर अली सलमानी, नासिर राजा, अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Jaunpur : रमजान एवं होली में बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, सफाई के लिये सौंपा गया ज्ञापन
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق