धर्मापुर, जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के वार्ड मैरादखान के आंगनबाड़ी केंद्र के पास लगा हुआ इण्डिया मार्का हैण्डपम्प दो सप्ताह से बिगड़ा हुआ है जिसकी वजह से आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले नौनिहालों को दिक्कत हो रही है। बताया गया कि उक्त हैण्डपम्प दो सप्ताह से बिगड़ा पड़ा है। हैण्डपम्प बनवाने के लिए क्षेत्रीय सभासद अजीत विश्वकर्मा ने बीते 27 फरवरी को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत किया, फिर भी नहीं बनवाया गया। सभासद ने बताया कि पत्र लिखकर और मौखिक रूप से भी बिगड़े हैण्डपम्प को बनावने के लिए शिकायत कर चुका हूं, फिर भी अभी तक इस हैंडपम्प को नही बनवाया गया जिसकी वजह से आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहालो को दिक्कत होती है। उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि 3 दिन में नहीं बनेगा तो वह जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे। इस बारे में जानकारी के लिए जब ईओ शशिकान्त तिवारी को कॉल किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। वहीं चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर ने बताया कि जानकारी हुई है। जल्द ही बिगड़े हैण्डपम्प को बनवा दिया जायेगा।
Jaunpur : मैरादखान के आंगनवाड़ी केन्द्र के पास लगा हैण्डपम्प दो सप्ताह से खराब
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق