Jaunpur : ​ट्रक की चपेट में आने से युवक की गई जान

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सिपाह चौकी से लगभग 100 मीटर आगे ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। वह इंटरमीडिएट का छात्र था और परीक्षा केंद्र से वापस अपने घर जा रहा था। बताते हैं कि सिकरारा थाना क्षेत्र के हाशिमपुर गांव निवासी प्रदीप मिश्रा का 23 वर्षीय पुत्र सत्यम मिश्रा सोमवार की सुबह अपनी अपाची बाइक से परीक्षा केंद्र पीआरवी इंटर कॉलेज भीखमपुर गाजीपुर गया था। बॉयोलोजी की परीक्षा निरस्त होने के चलते वह वापस अपने घर लौट रहा था कि सिपाही चौकी के पास एक ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आननफानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم