जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राजमार्ग पर नेवादा अंडरपास के नजदीक गुरुवार को पुलिस ने एक पिकअप में गोकशी के लिये ले जाये जा रहे 8 गायों व दो बैलों को वाहन सहित पकड़ लिया। हालांकि चालक भाग निकला। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव मुखबिर से सूचना मिली कि लखनऊ की तरफ से एक पिकप में आठ गाय व दो बैलों को पिकप में भरकर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही वे मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जब घेरेबंदी करके पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया तब चालक तेज रफ्तार से पुलिस टीम की तरफ वाहन का रुख किया। दीवान विपुल राय ने भाग कर अपनी जान बचाया। चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने पिकप सहित गाय बैलों को थाने के आयी।
Jaunpur News : वध के लिए जा रहे 10 गोवंश बरामद, चालक फरार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق