चौकियां धाम, जौनपुर। आनन्द धाम वृन्दावन के रितेश्वर जी महाराज ने शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में मां शीतला के चरणों में शीश नवाया। गुरुवार की शाम में कई वाहनों अपने भक्तों के साथ शीतला चौकियां धाम पहुंचे। माँ शीतला का दर्शन कर यहां की महत्ता क़ो जाना। इसके पहले महाराज का काफिला पुलिस फ़ोर्स के साथ शीतला चौकियां धाम पहुंचा जहां मां शीतला के पास गद्दी पर विराजमान सुजीत पंडा व अभिषेक पंडा ने पूरे विधि विधान से रितेश्वर महाराज को मां शीतला का दर्शन पूजन कराया। इसके बाद वह आगे के लिये रवाना हो गये जहां तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित रही।
Jaunpur News : सद्गुरू रितेश्वर महाराज पहुंचे चौकियां धाम, माता रानी के चरणों में नवाये शीश
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق