जौनपुर। लाइनबाजार क्षेत्र से आवश्यक कार्य निबटाकर घर परियावां लौट रहे युवक को कुछ युवकों ने स्टेट बैंक के पास पीट दिया। सूचना पर पुलिस ने युवक का मेडिकल कराते हुए केस दर्ज कर लिया है। रविवार को तहरपुर परियावां गांव निवासी मनी गौतम सलखापुर गांव के अपने मित्र धीरज निषाद के साथ घर लौट रहा था। थाने में दी हुई तहरीर में आरोप लगाया है कि जैसे ही वह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावां स्टेट बैंक के पास पहुंचा ही था कि राजेपुर निवासी अजय सोनकर अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गाली देते हुए उसे मारना पीटना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दिया। सूचना पर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराते हुये केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Jaunpur News : घर जाते समय युवक को पीटा, केस दर्ज
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق