जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसका मुख्य थीम 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि जो भी प्रभावशाली व्यक्ति मुझसे मिलने आता है वह यही कहता है कि मैं टीडी कॉलेज से पढ़ा लिखा हूं तो मैंने टीडी कॉलेज के विद्यार्थियों से मिलने के लिए कॉलेज प्रशासन से स्वयं निवेदन किया, इसके लिए कॉलेज प्रशासन का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि जौनपुर की पानी और मिट्टी में इंटेलिजेंस है और यहां के लोगों में दृढ़निश्चय भी होता है जो ठान लेते हैं उसको निश्चित रूप से पूरा करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप टीडीपीजी कॉलेज और देश के भविष्य हैं। आप अपनी ऊर्जा को संयमित और केंद्रित रखते हुए अपने प्रतिष्ठान, अपने गुरुजनों तथा माता-पिता का सम्मान कीजिए तथा अपने सपनों को उड़ान देने के कठिन परिश्रम कीजिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष, मत्स्य वैज्ञानिक प्रोफेसर श्री प्रकाश सिंह ने की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रामआसरे सिंह ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर समाजसेवी, अर्थ शास्त्री, विधिवेत्ता तथा दलितों के मसीहा थे। संचालन संस्कृत के विद्वान प्राध्यापक डॉ. राहुल कुमार सिंह ने किया। डा. विजयलक्ष्मी सिंह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की संयोजिका डा. आशा रानी ने सभी अतिथियों एवं सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में तिलकधारी महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह, उप प्रबंधक विंद प्रताप सिंह, कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर रजनीश सिंह, मुख्य अनुशास्ता डॉ. विजय कुमार सिंह, प्रोफेसर सुदेश सिंह, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, एनसीसी तथा एनएसएस के सभी कार्यक्रम अधिकारीगण, महाविद्यालय के कर्मचारी रितेश सिंह, पंकज कुमार सिंह, विजय कुमार मौर्य, चन्द्र प्रकाश गिरी उपस्थित थे।
Jaunpur News : जौनपुर की मिट्टी और पानी में ही इंटेलिजेंस : एसपी
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق