Jaunpur News : ​अम्बेडकर जयंती जुलूस में जा रहे युवकों से मारपीट

खेतासराय, जौनपुर। नगर के भारती विद्यापीठ वार्ड में सोमवार को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर जुलूस के रास्ते झंडा लगाकर जा रहे युवकों से रास्ते में मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष से 4 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले गए जहां डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मारपीट के सभी 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। बताते हैं कि अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर नगर के भारती विद्यापीठ वार्ड निवासी पवन कुमार 25 वर्ष, मनीष कुमार 31 वर्ष, गुड्डू 35 वर्ष एवं प्रिंस 20 वर्ष जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले बिजली के खम्भे पर झण्डा, बैनर लगा रहे थे, जिसको इसी मोहल्ले के सिराज व उनके पुत्रों द्वारा मना किया गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट तथा ईंट-पत्थर चलने लगा जिसमें एक पक्ष से पवन कुमार, मनीष कुमार, गुड्डू एवं प्रिंस निवासी भारती विद्यापीठ घायल हो गए। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोंधी पहुंचाया जहां सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि झंडा लगाकर वापस आ रहे युवकों की बाइक से विद्यापीठ निवासी युवक सैफ की टक्कर हो गई थी और इसी विवाद में बात बढ़ गई और ईंट-पत्थर चलने लगे। ईंट पत्थर चलने में एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी मो. सिराज और उनके पुत्रों मो. सालिम, मो. सैफ, मो. साजिद निवासीगण भारती विद्यापीठ के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि भारती विद्यापीठ वार्ड में आंबेडकर जयंती का झंडा लगाकर लौट रहे युवकों से आरोपियों का विवाद हो गया था। सभी 4 आरोपियों को थाने लाकर कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم