जौनपुर। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व समर्थकों धरना प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी निषाद पार्टी संगठन के जिलाध्यक्ष अजय निषाद के प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। साथ ही आगे बताया कि एक वीडियो के माध्यम से पता चला है कि शिकारपुर चौकी इंचार्ज गिरीश मिश्रा निषाद बस्ती रामपुर दवन सिंह गांव में जाकर आक्रांता जैसी बयानबाजी करके यह बता रहे हैं कि मुलायम सिंह यादव नामक व्यक्ति को हम्हीं ने गुंडा बनाया है। उनके द्वारा निषादों पर अत्याचार दबाव बनाया जाता है जबकि उत्तर प्रदेश की योगी की सरकार जीरो टॉलरेंस अपराध पर आगे बढ़ रही है। श्री निषाद ने बताया कि शिकारपुर चौकी इंचार्ज तानाशाही बयानबाजी कर रहे हैं जो उत्तर प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी व निषाद पार्टी की गठबंधन की सरकार चल रही है। ऐसे चौकी इंचार्ज को तत्काल सस्पेंड कर उचित कार्रवाई करने के संबंध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
Jaunpur News : शिकारपुर चौकी प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन करेगा निषाद पार्टी: जिलाध्यक्ष
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق