Jaunpur News : ​हत्या के वांछित अभियुक्त पर ईनाम घोषित

खेतासराय, जौनपुर। जनपद में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना खेतासराय पुलिस द्वारा हत्या के एक वांछित और इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के प्रयास में ग्राम पाराकमाल में लाउडस्पीकर से मुनादी कराया है। थाना शाहगंज में दर्ज धारा 120बी, 302, 34, 506 भादंवि में वांछित अपराधी सिकन्दर आलम पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी पाराकमाल, थाना खेतासराय पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 का पुरस्कार घोषित किया गया है। खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में ग्राम पाराकमाल में लाउडस्पीकर के माध्यम से अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जनता से सहयोग की अपील करते हुए प्रचार-प्रसार किया गया। पुलिस ने जनता से अपील किया कि यदि किसी को भी सिकन्दर आलम के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم