Jaunpur News : ​पति, सास, ससुर, ननद, देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली गांव में विवाहिता के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित पति, सास, ससुर, ननद और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता सलमा बानो का कहना है कि 12 वर्ष पूर्व उसका विवाह इस्लाम धर्म की रीति रिवाज के अनुसार रूधौली निवासी रमजान अली के साथ हुआ था। विवाह में मायके वाले अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिये थे। शादी के बाद ससुराल आने पर पति रमजान अली, सास शायरा बानो, ससुर इलियास, ननद फूलजहां, अफसाना तथा देवर रईश अहमद दुकान करने के लिए अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रूपये और चेन और अंगूठी की मांग करने लगे।जब हमारे माता—पिता अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जाहिर किये तो ससुराल वाले हमें तरह-तरह से शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना देने लगे।
पीड़िता के अनुसार वह अपने 3 बच्चों को लेकर सब कुछ सहती रही है लेकिन इन लोगों के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। देवर रईश अहमद हमारे ऊपर गलत नजर रखते हुए मेरे साथ आये दिन छेडछाड़ करता है। पति अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने के लिए विवश करता है। मना करने पर शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करने के साथ ही पति दूसरी शादी करने व तीन तलाक बोलकर छोड़ने की धमकी देता है।
ससुरालीजन बीते 11 अप्रैल की रात हमारी पिटाई कर गहने और मोबाइल छीन लिए और घर से निकाल दिये। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति, सास, ससुर, ननद और देवर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 352, 351(3), 191(2)74, 85 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। थाना प्रभारी अमित सिंह से मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم