Jaunpur News : ​सद्भावना क्लब जौनपुर के ईद मिलन समारोह में गूंजा भाईचारे का पैग़ाम

जौनपुर। सद्भावना क्लब द्वारा सब्ज़ी मंडी भगत सिंह पार्क के पास हाल में रविवार को भव्य ईद मिलन समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारे, प्रेम और सांस्कृतिक एकता को प्रोत्साहित करना था। समारोह की अध्यक्षता मोहम्मद रज़ा खान ने की। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार हमें एक-दूसरे के करीब लाता है और सामाजिक समरसता का संदेश देता है। हमें इस अवसर को मिलकर मनाना चाहिए और आपसी रिश्तों को और मजबूत बनाना चाहिए। सह सचिव हर्ष माहेश्वरी ने समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष विवेकानंद मौर्या, श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनीष देव मंगल, इलेक्ट्रिनिक मीडिया संघ के पूर्व अध्यक्ष सैय्यद हसनैन कमर दीपू, पूर्व अध्यक्ष सद एम. पी. बरनवाल, पूर्व अध्यक्ष लालजी यादव, नर्सिंग अवतार, श्रवण साहू, आशीष साहू ने भी अपने विचार रखे। संचालन निवर्तमान अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने किया। इस अवसर पर चंद्रेश मौर्या, डॉ. राशिद खान, अमित गुप्ता, हाजी सैय्यद फ़रोग, नागेंद्र यादव, शोएब कलाम, रविकांत जायसवाल, राहुल साहू, सय्यद मोहम्मद अब्बास, असगर मेंहदी, सरदार हुसैन बबलू, सैय्यद हसन सईद, मोहम्मद अहमद बाबू, मोहम्मद ज़फर, रेयाज़ अहमद, सैफ अली, साजिद हुसैन, फरमान हैदर, मोहम्मद फरहान, सलमान हैदर, शमशाद हुसैन, अब्बास, लारेब मोहम्मद आसिम, शारीब हुसैन, शादाब हुसैन, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद अफान आदि लोग उपस्थित थे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم