सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बदलापुर तिराहे पर रविवार को थाना सुजानगंज द्वारा बनवाए गए पुलिस बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि थाना सुजानगंज द्वारा अपराध को नियंत्रित करने के लिए बनवाए जा रहे इन पुलिस बूथों का कार्य अत्यंत ही सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह बदलापुर ने कहा कि यह पुलिस बूथ पूरे जनपद में बनवाए जा रहे, पूरे सुजानगंज क्षेत्र में 7 बूथ बनकर तैयार है। संचालन श्याम शंकर पांडेय ने किया। थानाध्यक्ष यदुवेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रकार के बूथ निर्माण से क्राइम पर अंकुश लगेगा तथा बूथ पर लगे कैमरे द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने में सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम में दिनेश कुमार मिश्र, आलोक सिंह, विजय प्रताप सिंह, हुबनाथ सिंह, सुधीर तिवारी, नन्हकू यादव, विकास सिंह, धीरज गुप्ता के साथ क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News : पुलिस बूथ का हुआ शुभारंभ
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق