Jaunpur News : ​करंट से गाय मरी, बिजली विभाग की लापरवाही से रोष

मुफ्तीगंज, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हनुआडीह गांव में सोमवार की सुबह करंट लगने से एक गाय मर गयी। बताते हैं कि गांव निवासी बेचई यादव अपनी गर्भवती गाय लेकर जा रहे थे। घर के पास लगे बिजली के खंभे के स्पोर्टिंग तार से गाय छू गई जिससे करंट लगने से गाय झुलस कर मर गई। राजेश के पिता बाल-बाल बच गये। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के खम्भे के स्पोर्टिंग तार में करंट उतरने की शिकायत कई बार लोगों ने बिजली विभाग से की थी लेकिन बिजली विभाग लापरवाही बरत रहा है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم