जौनपुर। मछलीशहर बहुचर्चित भूमि विवाद के प्रकरण में रविवार को दोपहर में पुलिस ने भूमि विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में नगर पंचायत चेयरमैन संजय जायसवाल विगत कई माह से जेल में है। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि उपनिरीक्षक अरविन्द यादव एवं सिपाही शशांक त्रिवेदी ने रविवार को दोपहर में मुखबिर खास की सूचना पर धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 61(2), 351(3) से संबंधित आरोपी 55 वर्षीय कुलदीप मौर्या निवासी शादीगंज को नगर के मुंगराबादशाहपुर तिराहा से गिरफ्तार किया है। उक्त मुकदमे में नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत दर्जन भर लोग आरोपी है, जिसमें संजय जायसवाल की पहले ही गिरफ्तारी हो गई थी वे विगत कई माह से जेल में है। दो आरोपियों ने हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे ले लिया है। भूमिविक्रेता कुलदीप मौर्य को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
Jaunpur News : चेयरमैन के बाद भूमि विक्रेता कुलदीप मौर्य गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق